April 15, 2025

Jalebi Song Out- सपना चौधरी के नए गाने ने मचा दिया धमाल, Youtube पर बार- बार देख रहे हैं लोग

sapna-3
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुंबई।  सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के फैंस लंबे समय से उनके नए गाने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ और सपना का नया गाना रिलीज (Sapna Choudhary New Song)हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी सपना फैंस की उम्मीदों को खरी उतरीं. अपने ठुमको से लाखों दिलों पर राज करतीं सपना का नया हरियाणवी गाना (Haryanvi Song) ‘जलेबी’ को सपना के दूसरों गानों की तरह काफी पसंद किया जा रहा है। 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए गाने ने यूट्यूब (Youtube) पर धूम मचा दी है. सोशल मीडिया पर इस गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी और मीनाक्षी पंचाली ने गाया है. अगर आपने इस गाने को अब तक नहीं सुना को अभी सुन लें- 

Jalebi: Sapna Choudhary | Raju Punjabi, Binder Danoda |  Haryanvi Songs Haryanavi 2020 | Haryanvi


गाने के बोल बिंदर दनोदा ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक वीआर ब्रॉस ने दिया है. गाने में सपना चौधरी, बिंदर दनोदा के साथ दिखाई दे रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. गाने को अब तक 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

सपना चौधरी के डांस वीडियोज को यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. सपना के एक-एक वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज और लाइक्स होते हैं. सपना चौधरी बिग-बॉस से खासी लाइमलाइट मिली थी.


आपको बता दें कि हरियाणवी फिल्मों में तहलका मचाने के बाद बिग बॉस में नजर आई थीं. बिग बॉस में उनकी पारी हंगामाखेज रही थी और उन्होंने बिग बॉस में जमकर धमाल मचाया था. बिग बॉस से बाहर आने के तुरंत बाद ही उन्हें भोजपुरी सिनेमा में काम मिल गया. ‘बैरी कंगना’ में उनका स्पेशल नंबर काफी पॉपुलर रहा. इसके बाद सपना चौधरी ने पंजाबी मूवी में भी स्पेशल सॉन्ग किया. सपना चौधरी अब बॉलीवुड में भी एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version