March 29, 2024

नवरात्रि पर खेसारी लाल यादव के नए गाने ‘माई अईली अंगना’ की धूम, देखें माता की भक्ति से भरा ये देवी गीत

नई दिल्ली । नवरात्रि के दिनों में माता की भक्ति से भरे देवी गीतों की धूम रहती है। भोजपुरी भक्ति सॉन्ग को लेकर लोगों के बीच अलग ही क्रेज होता है। इस बीच नवरात्रि के मौके पर रिलीज हुआ भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘माई अइली अंगना’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने के व्यूज का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

भोजपुरी देवी गीत ‘माई अइली अंगना’ को यू-ट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड नाम के एक यू-ट्यूब चैनल ने शेयर किया है। 3 मिनट 33 सेकेंड के इस भोजपुरी भक्ति गीत को 11 अक्टूबर से अबतक 14 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। खेसारी लाल के नए गाने ‘माई अइली अंगना’ को लेकर फैन्स कमेंट बॉक्स में पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं। माता की भक्ति से भरे इस देवी गीत को खेसारी के फैन्स ने सुपरहिट बताया है।

सुनें खेसारी लाल यादव का माता की भक्ति से भरा देवी सॉन्ग-  

खेसारी लाल के देवी गीत को लेकर ऐसा है यूजर्स का रिएक्शन-  

एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- सुपरहिट सॉन्ग खेसारी लाल यादव का। एक अन्य फैन ने लिखा- खेसारी लाल यादव का एक और शानदार गाना। मैं दिन में कई बार सुन रहा हूं। एक फैन ने लिखा- मुझे विश्वास है कि यह गाना रिकॉर्ड बनाएगा। इस देवी सॉन्ग को खेसारी लाल यादव ने गाया है। इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटू राउत ने कंपोज किया है।

खेसारी के इस गाने की भी धूम-

खेसारी लाल यादव का एक अन्य भोजपुरी देवी सॉन्ग ‘सरकार बनी माई के’ सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस गाने को 4 दिन में ही 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए थे। इस देवी सॉन्ग में खेसारी अपने दोस्तों के साथ माता रानी के गाने में झूमते नाचते नजर आ रहे हैं।

error: Content is protected !!