April 9, 2025

LIVE : अमेरिका में PM मोदी का मेगा इवेंट, थोड़ी देर में भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित…

MODI
FacebookTwitterWhatsappInstagram

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में अमेरिका के लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं।। उनके इस कार्यक्रम में 16000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुनियाभर से भारतीय समुदाय के लोग न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन लॉन्ग आइलैंड के नासाऊ कोलिजियम में किया जा रहा है। पीएम मोदी के भाषण के पहले कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। पीएम मोदी ने इससे पहले भी 22 सितंबर 2019 को अमेरिका यात्रा के दौरान हाउडी मोदी नाम के कार्यक्रम को संबोधित किया था। उस कार्यक्रम में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह (भारतीय समयानुसार) न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद एक्स पर लिखा, “डेलावेयर में कार्यक्रम के बाद न्यूयॉर्क पहुंच हूं। शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी समुदाय के बीच शामिल होने और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं।” इससे पहले शनिवार को फिलाडेल्फिया पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अपनी अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है। उनसे बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है। रविवार, 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे मैं न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।’

कई हफ्तों से चल रही थीं तैयारियां

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारियां पिछले कई हफ्तों से चल रही हैं। आयोजक ‘मोदी एंड यूएस, प्रोग्रेस टुगेदर’ के नाम से होने वाले इस प्रोग्राम में शामिल होने के इच्छुक लोगों की भारी संख्या देखकर बेहद खुश हैं। रविवार को कार्यक्रम स्थल पर सुबह-सुबह पहुंची एक महिला ने कहा, “हमें मोदीजी पर बहुत गर्व है और हमें इस ग्रेट सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने पर गर्व है। मोदीजी, हम आपसे प्यार करते हैं और हम चाहते हैं कि वह हमारे देश के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, उसमें वह बहुत सफल हों।”

25000 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) के ट्राई-स्टेट चैप्टर के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के 25,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। आयोजकों को वेन्यू के अनुरूप इसे लगभग 16,000 तक सीमित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के भाषण से पहले आयोजित होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेने के लिए 159 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15 का चयन किया गया। बच्चों की परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी गई, क्योंकि इसमें भारतीय संस्कृति की विविधता की झलक देखने को मिलेगी।

कई शहरों में बड़ी स्क्रीन्स पर लाइव प्रसारण

जो लोग इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे उनके लिए आयोजकों ने टाइम्स स्क्वायर, एडिसन और न्यू जर्सी जैसी जगहों पर विशाल टीवी स्क्रीन पर प्रसारण करने का प्लान बनाया है। गुप्ता ने कहा कि न्यूयॉर्क के आसपास के लोगों के साथ-साथ वाशिंगटन और बोस्टन से भी लोगों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version