December 26, 2024

Elections: ‘जो मोदी-योगी को अपना नहीं समझते वो..’, महेश शर्मा के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने साधा निशाना

mahesh-sharma 111

नईदिल्ली। Lok Sabha Election 2024: पश्चिमी यूपी में क्षत्रिय समाज की नाराजगी ने भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ाई हुई है. इस बीच यूपी की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद महेश शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि अगर कोई मोदी और योगी को अपना नहीं मानता तो वो अपने बाप को भी अपना नहीं समझेंगे. जिसे लेकर अब कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने महेश शर्मा के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जो योगी मोदी को अपना नहीं समझते वह अपने बाप को भी अपना नहीं समझते’- महेश शर्मा, BJP MP’. उन्होंने आगे लिखा, देश के कई हिस्सों में राजपूतों की BJP से नाराज़गी जगजाहिर है. बताया जा रहा है कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र, जहां से महेश शर्मा प्रत्याशी हैं वहां ठाकुरों ने उनके बहिष्कार की बात की.’

महेश शर्मा के इस बयान पर बवाल
बीजेपी सांसद महेश शर्मा का ये वीडियो पिछले सप्ताह शुक्रवार का बताया जा रहा है जहां वो बुलंदशहर के खुर्जा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, “जब विपक्षी दल के प्रत्याशी वोट मांगने आएं तो उन्हें खाना खिलाकर भेजना..लेकिन उनसे ये पूछ लेना कि अगर मैं तुम्हें वोट दूं तो तुम मेरा क्या भला करोगे.”

महेश शर्मा ने आगे कहा, “अरे जो मोदी और योगी का अपना नहीं समझते ना.. वो अपने बाप को भी अपना नहीं समझेंगे मैं ये कहना चाहता हूं. अगर मोदी और योगी से भी बढ़कर कोई अपना है और अपना कहने की बात करता है तो वो गद्दार है देश का..वो देश और प्रदेश का भला नहीं चाहता. मोदी और योगी ने जितना इस देश और प्रदेश के लिए कर दिया है, ये अपने की बात करने वालों से पूछना कि कहां थे 20 सालों से.”

भाजपा सांसद के इस बयान को लेकर सियासत भी तेज हो गई है, जहां सुप्रिया श्रीनेत ने महेश शर्मा को घेरने की कोशिश की तो वहीं युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने उनके इस बयान पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की माँग की है. उन्होंने कहा कि अगर आप निष्पक्ष है तो कार्रवाई करिए नहीं तो महेश शर्मा के मुताबिक आप मोदी के ही हैं.

error: Content is protected !!