December 5, 2024

देखते-देखते पानी में बह गई मारुति वैन, 1 ने कूद कर जान बचाई, 4 की तलाश जारी, देखें Live Video

dewas_van_river1

देवास। मध्यप्रदेश में देवास जिले के बागली में सोमवार सुबह तेज बारिश के चलते गांव कमलापुर व कैलोद के बीच नदी उफान पर आ गई। पानी पुल पर होने के बावजूद एक मारुति वैन चालक पुल पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में मारुति वैन पानी में बह गई।

मौके पर मौजूद कुछ युवाओं ने पानी में कुद कर उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी नहीं रोक पाए। वैन में महिला सहित 5 लोग सवार थे। इनमें से एक युवक ने वैन से कूदकर अपनी जान बचा ली। बाकी 4 लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। सभी लोग कमलापुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं और इलाज के लिए हाटपिपलिया गए थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version