VIDEO : संदेशे आते हैं…इस खूबसूरत गाने के नए वर्जन को देखने के बाद लोग हुए इमोशनल…
लद्दाख। जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का लोकप्रिय गीत संदेशे आते हैं का एक खूबसूरत वर्जन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो लद्दाख का है, जिसमें वादियों में एक शख्स हाथ में गिटार लेकर इस गाने को गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में एक महिला गायक भी दिखाई दे रही है, जो शख्स की आवाज के साथ ताल से ताल मिलाती हुई नजर आ रही है. बॉर्डर फिल्म के इस खूबसूरत गाते को दोनों ने गाकर और भी इमोशनल कर दिया है. इस गाने के वीडियो को इन्टरनेट पर लोग लगातार पसंद कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद, दोनो गायकों की पहचान लोकप्रिय लद्दाखी लोक कलाकारों पद्मा डोलकर और स्टैनज़िन नॉरगिस के रूप में हुई.
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस गाने के बारे में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये गीत सुनने के बाद उन्हें गूज बम्प्स आ गए और इमोशनल हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह गाने का यह वीडियो सिर्फ 1 मिनट 30 सेकेण्ड का हैं. लोगों को यह गीत इतना पसंद आया है कि वे इस गाने के पूरे संस्करण की मांग कर रहे हैं और आशा है कि गीत का पूर्ण संस्करण जल्द ही जारी किया जाएगा. देखें वीडियो:
इस गाने को सोनू निगम, रूपकुमार राठौड़ द्वारा गाया गया है. साल 1997 में आई यह फिल्म और इसका गाना आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. इस गाने को सुनने के बाद लोगों की आखों में आंसू भर आते हैं. बता दें कि संदेशे आते हैं गीत के नए वर्जन को विशेष रूप से सेना दिवस पर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्माया गया था.