November 21, 2024

मंत्री दयालदास बघेल का वीडियो – कॉलेज यहीं चलाना है तो ज़मीन भी तुम लोग ले आओ और पैसा भी….भूपेश बघेल ने किया शेयर, कहा- कॉलेज हटेगा-काम धंधा चलेगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री बघेल कॉलेज के छात्रों से चर्चा करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए भूपेश बघेल ने मंत्री दयालदास पर गम्भीर आरोप भी लगाया है.

कॉलेज हटेगा, काम-धंधा चलेगा- भूपेश बघेल
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि जनता की मांग पर हमारी सरकार ने नांदघाट में कॉलेज शुरु किया. कॉलेज एक साल सफलता पूर्वक संचालित भी हो चुका. अब माननीय मंत्री और नवागढ़ के विधायक दयालदास बघेल जी इस कॉलेज को स्थानाांतरित करना चाहते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि, और मंत्री जी के तेवर देखिए, स्थानांतरण का विरोध कर रहे छात्रों से कह रहे हैं कि यहीं चलाना है तो ज़मीन भी तुम लोग ले आओ और पैसा भी.

कैसे जनप्रतिनिधि हैं ये भाई? जनता अगर ज़मीन और पैसा ले आएगी तो सरकार क्या करेगी?

वैसे कुछ लोगों ने फ़ोन पर बताया कि सारा खेल एक पेट्रोल पंप और कुछ काम धंधों की तरक्की का है. किसका है ये पेट्रोल पंप जहां कॉलेज को ले जाने की कोशिश हो रही है. किसी का काम धंधा ठीक करने के लिए कॉलेज को मुख्य मार्ग से हटाकर देहात की ओर धकेलने की कोशिश ठीक नहीं है.

भूपेश बघेल की ओर से शेयर किए इस वीडियो और आरोप पर अभी न मंत्री की कोई प्रतिक्रिया आई है और न भाजपा की.

error: Content is protected !!