‘नरेंद्र मोदी जी बोले हैं…’ बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों का जवाब सुनकर चकरा गए रेलवे अधिकारी, वीडियो वायरल

Trending Video: महाकुंभ प्रयागराज में इन दिनों लगा हुआ जो 26 फरवरी को समाप्त होगा. जैसे जैसे कुंभ अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है वैसे वैसे लोगों की भीड़ कुंभ में बढ़ने लगी है. बस अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का आलम है. इतनी भीड़ है कि लोग टिकट काउंटर की लाइन में लगे बगैर, बिना टिकट ही ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बगैर टिकट रेलवे स्टेशन पहुंची महिला का तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे. बक्सर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें महिला बगैर टिकट यात्रा करने का ऐसा बहाना लगाती है कि खुद डीआरएम की भी हंसी निकल पड़ती है.
बगैर टिकट महिला ने नरेंद्र मोदी का लगाया बहाना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बक्सर रेलवे स्टेशन पर डीआरएम जायजा लेने निकले हैं. इस दौरान उन्हें महिलाओं का एक ग्रुप दिखता है जो कि प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार कर रहा है. डीआरएम साहब वहां पहुंचकर जब टिकट का पूछते हैं तो महिला कहती है कि बगैर टिकट यात्रा करने का नरेंद्र मोदी बोले हैं, जिसके बाद आसपास खड़े लोगों की हंसी छूट जाती है और खुद डीआरएम भी मुस्कुरा पड़ते हैं. जिसके बाद डीआरएम कहते हैं कि मोदी तो ऐसा कुछ नहीं बोले हैं. फिर परेशान होकर डीआरएम अधिकारी वहां से निकल जाते हैं.
भारी भीड़ के चलते बगैर टिकट यात्रा कर रहे लोग
गौरतलब है कि गत शनिवार 15 फरवरी की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. कुंभ के चलते रेलवे स्टेशनों पर इतनी भीड़ है कि यात्रियों को टिकट लेने का वक्त तक नहीं है और वो बगैर टिकट ही यात्रा कर रहे हैं. इसके अलावा बगैर टिकट यात्रियों की मौजूदगी जनरल और स्लीपर के अलावा एसी कोच में भी देखने को मिल रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.