VIDEO – US में बोले Rahul Gandhi : भारत जोड़ो यात्रा रोकने की कोशिश की गई; लोगों को मिली धमकी, एजेंसियों का हुआ गलत इस्तेमाल
सैन फ्रांसिस्को। Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर पहुंचे हैं. सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने भारतीयों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा हमें राजनीति के लिए जिन संसाधानों की जरूरत पड़ती है, उन्हें बीजेपी और आरएसएस नियंत्रित कर रहे हैं. लोगों को धमकी दी जा रही है. एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा, उन्होंने (बीजेपी) ने पूरी कोशिश की कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा को रोका जा सके. उन्होंने पुलिस और एजेंसियों का इस्तेमाल किया, लेकिन वे अपनी हर कोशिश में असफल हुए.
राहुल ने प्रवासी भारतीयों से कहा, “अगर आप क्रोध, घृणा और अहंकार में विश्वास करते हैं, तो आप भाजपा की बैठक में बैठे होते. हम नफरत को नफरत से नहीं हरा सकते. हम प्यार से नफरत को हटाएंगे. भारत नफरत में विश्वास नहीं रखता.”
VIDEO | "The government tried everything it could do to stop the (Bharat Jodo) Yatra, but its impact kept on increasing," says Congress leader Rahul Gandhi in his address at University of California, Santa Cruz.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2023
(Source: Indian National Congress) pic.twitter.com/froRoPbs2q
पीएम मोदी पर कसा तंज
राहुल गांधी ने कहा, दुनिया इतनी बड़ी है कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं सोच सकता कि वह सबके बारे में सबकुछ जानता है. यह एक बीमारी की तरह है कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें पूरा विश्वास है कि वे सब कुछ जानते हैं. उन्हें लगता है कि वे इतिहासकारों को इतिहास, वैज्ञानिकों को विज्ञान और सेना को युद्ध के बारे में समझा सकते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें लगता है कि भगवान से ज्यादा जानते हैं. वे भगवान के सामने बैठकर उन्हें भी समझा सकते हैं कि क्या चल रहा है. पीएम मोदी भी उनमें से एक हैं.