राम मंदिर रामनवमी कार्यक्रम LIVE : आज 4 मिनट तक रामलला का अभिषेक करेंगी सूर्य की किरणें, 18 घंटे तक होंगे दर्शन, ड्रोन से छिड़का जाएगा सरयू का जल

अयोध्या। रामनगरी में आज राम जन्मोत्सव की धूम रहेगी. राम मंदिर में दोपहर 12 बजते ही सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक का अभिषेक करेंगी. 4 मिनट के इस भव्य आयोजन का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. देश-दुनिया के करोड़ों लोग इस अद्भुत नजारे के साक्षी बनेंगे. शहर के 5000 मंदिरों में प्राकट्य आरती की जाएगी. वहीं रामनवमी पर रामलला के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को गर्मी से बचाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं पर ड्रोन के जरिए सरयू के जल का छिड़काव किया जाएगा. नगर निगम के कर्मी लाइन में लगे भक्तों को पानी भी पिलाएंगे. पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए जनरपट डॉट काम के साथ…
रामनवमी पर एटीएस-एसटीएफ अलर्ट, सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजर, लगातार पहुंच रहे भक्त
रामनवमी मेले में भगवान रामलला का जन्मोत्सव मनाने के लिए 5 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं. सुबह से ही वे सरयू तट पर स्नान के बाद राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन में दर्शन-पूजन कर रहे हैं. सुरक्षा के अच्छे प्रबंध किए गए हैं. धर्मपथ, रामपथ सहित मंदिरों तक जाने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं के पैदल चलने में सहूलियत के लिए वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है. 8 दिनों से मठ- मंदिरों में राम कथा, रामायण पाठ सहित अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन किया जा रहे हैं. राम मंदिर में भी उत्सव का भव्य नजारा है. पूरे मंदिर परिसर को भव्य आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. हर जगह भगवान श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं.
सभी प्रवेश मार्ग सहित पूरे अयोध्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. पूरे मेला क्षेत्र में एटीएस, एसटीएफ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसी को अलर्ट रखा गया है. स्वयं आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी राजकरण नय्यर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भक्त लगातार रामनगरी पहुंच रहे हैं.