December 23, 2024

CG में बगावत : कांग्रेस प्रत्याशी को बदलने दिल्ली में हो रहा प्रदर्शन, कैंडिडेट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता, विरोध में पूर्व विधायक ने भी खरीदा नामांकन फार्म….

BBR-D

रायपुर/नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. मतदान के तारीखों का भी ऐलान हो चुका है. इसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू कर दी है. वहीं चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद से कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है. कसडोल विधानसभा में संदीप साहू के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता बाहरी व्यक्ति बताकर लगातार उनका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस में वर्षों से निष्ठा पूर्वक जुड़े कार्यकर्ता अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. इसको लेकर स्थानीय स्तर से लेकर दिल्ली तक पहुंचकर विरोध प्रकट कर प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस के गोरेलाल साहू ने पहले ही नामांकन फार्म खरीद मीडिया से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. वहीं विमल साहू सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली पहुंचकर विरोध प्रकट कर रहे हैं. यह बात जरूर है कि कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू अपने आपको स्थानीय बता रहे हैं पर उनके ही कांग्रेसी साथी उन्हें बाहरी बता रहे हैं, जिससे कही न कहीं उनकी राह आसान नहीं दिखाई पड़ रही है. संदीप साहू का शुरू से क्षेत्र में विरोध हो रहा था पर अंततः उन्हें कांग्रेस से टिकट मिला है और गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने उन्होंने नामांकन दाखिल किया है.

वहीं कल कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया ने भी नामांकन फार्म खरीदा है. इन सब को देखकर लगता है कि कहीं भाजपा के धनीराम बाजी न मार ले जाए और कांग्रेस को कसडोल विधानसभा से हाथ धोना न पड़ जाए. फिलहाल सारी स्थिति तो नाम वापसी के बाद ही पता चलेगा. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किस प्रकार रूठों को मनाने में कामयाब हो पाते हैं यह देखने वाली बात होगी.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. पहले फेज में 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोटिंग होगी. बाकी सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. वहीं चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.

error: Content is protected !!