छत्तीसगढ़ी गाना के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुईं स्टैंड अप कॉमेडियन भारती, वीडियो वायरल
रायपुर। बॉलीवुड में लगातार छत्तीसगढ़ी गानों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ में बने गाने को बॉलीवुड के स्टार काफी पसंद कर रहे है. पिछले साल पिछले साल मोहनी सॉन्ग ने छत्तीसगढ़ की म्यूजिक इंडस्ट्री को देश ही नहीं विदेशों से भी सराहना मिली. अब एक बार फिर एक छत्तीसगढ़ी गाने को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है. अब पीरित के डोरी गाने ने बॉलीवुड के स्टार्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया है।
छत्तीसगढ़ का एक और गाना सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल देश की मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन भारती ने बुधवार को अपने बेटे गोला के साथ एक रील पोस्ट किया है. इसमें भारती अपने लाडले को दुलार करते हुए दिख रही हैं. लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने इस रील में छत्तीसगढ़ी गाना पीरित के डोरी को लगाया है।
इसके साथ उन्होंने कैप्टशन में इस गाने की तारीफ में लिखा है कि बहुत ही प्यारा गाना है. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. केवल 17 घंटे में वीडियो को 1 लाख 65 हजार लोगों ने लाइक किया और 9 लाख 20 हजार लोगों ने वीडियो देख लिया है. जिस रफ्तार से वीडियो वायरल हो रहा है कहा जा रहा की कुछ घंटे में ही 1 मिलियन व्यूज हो जाएंगे।
मोनिका वर्मा और तुषांत कुमार ने तैयार किया है ये गाना
आपको बता दें पिछले कुछ सालों में राज्य के युवा संगीतकारों ने छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री को देश दुनिया में अपनी अलग पहचान दिलाने के लिए जुट हुए है. हाल ही में रिलीज हुए ले चलहू अपन दुवारी फिल्म में इस गाने को फिल्माया गया था. जिसे लोगो ने खूब पसंद किया और साथ ही इस फ़िल्म के गानो ने यूट्यूब पर धूम मचाया है. वहीं आपको ये भी बता दें मोहनी फेम सिंगर मोनिका वर्मा और तुषांत कुमार ने ये गाना तैयार किया है।
छत्तीसगढ़ी गाने अब दूसरे राज्य में भी सुने जा रहे
गीत की कंपोजर, सिंगर और लिरिसिस्ट मोनिका वर्मा ने कहा कि मोहनी के बाद पीरित के डोरी को काफी पसंद किया गया है. मैं हमेशा ऐसे गाने बनाने में लगी रहती हूं. जिसे छत्तीसगढ़ में तो पसंद किया जाए लेकिन छत्तीसगढ़ के बाहर भी लोग उसे सुन सके. हमारा कम बाहर के लोगो को भी पसंद आ रहा है यह हमारे लिये बहुत बड़ी बात है. वहीं इस गाने के सिंगर तुषांत कुमार गाना बाहरी राज्य में भी पसंद किया जा रहा यह ये दर्शाता है कि हम छत्तीसगढ़ियाँ किसी से भी कम नहीं है।
मोनिका छत्तीसगढ़ सिनेमा की पहली फीमेल म्यूजिक कंपोजर है
मोनिका (Singer Monika Verma) छत्तीसगढ़ सिनेमा की पहली फीमेल म्यूजिक कंपोजर है जो की भिलाई की रहने वाली हैं. मोनिका वर्मा और तुषांत कुमार (Singer Toshant Kumar) की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है जिनकी जोड़ी ने छत्तीसगढ़ी म्यूजिक को पुरे विश्व में रिप्रेजेंट किया है. मोहनी सोंग आज छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वायरल है. जैसा की आपको बता दे मोहनी यू टयूब चार्ट में भारत देश में 28 वें पोजीशन में था और वर्ल्ड में 91 वें पोजीशन में था जो की छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ है. इस गाने ने छत्तीसगढ़ी गाने के सारे रिकार्ड्स तोड़े है.इस गाने के इतना पसंद किया गया कि तंजानिया के फेमस क्रिएटर किली पॉल ने इस पर रील बनाया.