December 19, 2024

कुत्ते को बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

dog-2

औरंगाबाद।  महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक कुत्ते के साथ दो शख्स ने ऐसा काम किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  कुत्ते के साथ शख्स द्वारा किए गए इस व्यवहार पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. दरअसल, इस वायरल वीडियो में दो शख्स मोटरसाइकिल के पीछे एक कुत्ते को बांधकर रोड पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं।  कुत्ते के साथ हो रहे इस क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस दौरान दोनों शख्स कुत्ते को मोटरसाइकिल के पीछे घसीट रहे हैं एक शख्स मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर कुत्ते को गलियों में घसीट रहा था तो वहीं दूसरा शख्स मोटरसाइकिल दौड़ा रहा था।  उस दौरान पीछे से एक कार आ रही है।  कार में बैठे शख्स ने कुत्ते का साथ हो रही इस क्रूरता का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. देखिए ये वीडियो… 


औरंगाबाद में कुत्ते के साथ हुए इस व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।  ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद यूजर्स कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि क्या ये वाकई इंसान कहलाने लायक हैं या नहीं।  वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया कि जो लोग जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं असल में वो मनुष्य कहलाने लायक नहीं हैं। 

error: Content is protected !!