January 10, 2025

VIDEO : बिना ड्राइवर सड़क पर दौड़ती रही कार, जिसने देखा रह गया हैरान…

car-final

नई दिल्ली। फिल्मों में आपने ऐसे कई सीन देखे होंगे, जिसमें कार चल रही होती है और ड्राइवर सीट खाली होती है. पर क्या असर जिंदगी में भी ऐसा हो सकता है? वायरल वीडियो में तो ऐसा ही नजर आ रहा है. जिसने ये वीडियो देखा हैरान रह गया.  


वीडियो फेसबुक पर Tagore Cherry नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. देखते ही देखते ये वायरल हो गया.वीडियो में जो गाड़ी चलती दिख रही है वो पुराने मॉडल की फिएट कार है. और ये तमिलनाडु का वीडियो है. 

https://www.facebook.com/tagore.cherry.5/videos/2832934903603458

वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर सीट खाली है पर उसके साथ की सीट पर एक आदमी मास्क लगाए बैठा है.

जिस शख्स ने ये वीडियो बनाया उसकी गाड़ी इस फिएट कार के पीछे थे. उसने ये नजारा देखा तो वो भी हैरान रह गया. उसके हंसने और वीडियो शूट करने की आवाज सुनाई दे रही है.

अब लोग इस वीडियो को देख समझ नहीं पा रहे कि आखिर माजरा क्या है. क्योंकि हमारे देश में अभी तक सेल्फ ड्राइविंग वाली गाड़ियां नहीं चल रही हैं. और वो भी इतने पुराने मॉडल की गाड़ी खुद चलने लगे, ऐसा कैसे संभव है.

error: Content is protected !!