डेनवर। अमेरिका में रविवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। यहां डेनवर से होनोलुलु जा रहे बोइंग 777 के इंजन में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आग लग गई। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया। उसने तुरंत कंट्रोल स्टेशन को मैसेज किया और वापस डेनवर में इसकी सुरक्षित लैंडिंग करा ली। इस विमान में 231 पैसेंजर्स और 10 क्रू मेंबर्स थे।

बताया जा रहा है कि अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इंजन में आग लग गई। इस बीच, नेशनल ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी बोर्ड (NTSB) ने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

प्लेन के इंजन में आग लगते ही फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पायलट ने उन्हें हिम्मत बंधाई। साथ ही कहा कि वह सुरक्षित लैंडिंग की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान एक पैसेंजर ने जलते हुए इंजन का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया शेयर करते ही यह वायरल हो गया।

Watch: United Airlines Flight Catches Fire Midair After Engine Failure | UA328 engine failure

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...