April 6, 2025

VIDEO : गोल्‍फ खेल रहे इस खिलाड़ी के सामने अचानक से आया मगरमच्‍छ

croco-thy
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्‍ली।  एक वेकबोर्ड खिलाड़ी स्‍टील लफर्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।  इस वीडियो में स्‍टील गोल्‍फ कोर्स में खेलते हुआ नजर आ रहे हैं और तभी उसके सामने एक खूंखार मगरमच्‍छ आ जाता है। 

हालांकि खतरनाक मगरमच्‍छ के सामने आने के बावजूद स्टील डरे नहीं, बल्कि उन्होंने अपने खेल को जारी रखा। 

स्‍टील एक पेशेवर वेकबोर्डर हैं जो फ्लॉरिडा में गोल्‍फ खेल रहे थे. हालांकि ये वीडिया करीब सालभर पुराना है, मगर इन दिनों स्टील लफर्टी का ये वीडियो फिर से वायरल हो रहा है और लोग उनकी हिम्‍मत की दाद दे रहे हैं। 

स्टील लफर्टी ने कहा कि अचानक सामने मगरमच्‍छ को देखकर वो बहुत डर गए थे।  उन्‍होंने बताया कि वो एक पेशेवर वेकबोर्डर हैं और इसी वजह से वो अधिकतर पानी में ही रहते हैं। 

इस दौरान उन्होंने कई अनुभव हासिल किए, मगर गोल्‍फ खेलते समय जो हुआ, वो एक अलग ही तरह का अनुभव था। स्‍टील लफर्टी, सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. उनके वेकबोर्ड के कारनामों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं।  पानी पर उनके कारनामों को लोग काफी पसंद करते हैं, मगर उनके बाकी सभी वीडियो पर मगरमच्‍छ के सामने गोल्‍फ खेलने का वीडियो काफी भारी पड़ा। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version