January 6, 2025

Video : सांप को घास की तरह चबा गया हिरण, पहली बार कैमरे में कैद हुआ ऐसा नजारा

untitled-design-20

जंगल में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही जानवर रहते हैं। शाकाहारी जानवर घास, पेड़-पौधे और फल-फूल खाते हैं। वहीं, मांसाहारी जानवर दूसरे जानवरों का शिकार कर के उन्हें खाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी भी किसी शाकाहारी जानवर को मांस खाते हुए देखा है? शायद ही देखा होगा। अगर नहीं देखा तो इस वीडियो को देख लीजिए ये देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। फिलहाल ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या हिरण को कभी सांप खाते हुए देखा है?
इस वायरल वीडियो में आप एक हिरण को सांप खाते हुए देख सकते हैं। हिरण घास की जगह सांप को अपने दांतों से चबाए जा रहा है। सांप का अगला हिस्सा उसके मुंह में है और वह मजे से उसे चबा रहा है। धीरे-धीरे कर के हिरण सांप को खाते चला जा रहा है। यह नजारा पहली बार ही देखने को मिला है। ऐसा हम दावा तो नहीं कर रहे हैं लेकिन हां इससे पहले तो किसी हिरण को सांप खाते हुए नहीं देखा गया। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि हिरण सड़क किनारे खड़ा है और सड़क से कई गाड़ियां आ-जा रही हैं। उनमें से ही एक व्यक्ति अपनी गाड़ी रोककर इस अद्भुत नजारे का वीडियो बना लेता है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

https://www.facebook.com/ajeetkumarsharma.bemetarawale/videos/3490188451307679

error: Content is protected !!
Exit mobile version