April 7, 2025

VIDEO: केजीपी एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

26_06_2020
FacebookTwitterWhatsappInstagram

सोनीपत।  हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैडिंग हुई।  इस दौरान एक्सप्रेस के टोल पर मौजूद कर्मचारी हैरान-परेशान नजर आए. जैसे मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर की केजीपी एक्सप्रेस-वे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ठीक होने के बाद हेलीकॉप्‍टर ने एक घंटे बाद उड़ान भरी। 

https://www.youtube.com/watch?v=8jIq7opiNFA&feature=emb_title


केजीपी पर स्थित टोल के एक कर्मचारी के मुताबिक, यमुना पुल से पहले वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई तो वहां मौजूद टोल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहां पर तैनात कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस प्रशासन का इस बाबत जानकारी दी.


बता दें कि सुबह 10 बजे वायु सेना का हेलीकॉप्टर गाजियाबाद से कुंडली जाने वाली लेन में यमुना ब्रिज के पास सड़क पर उतरा. हेलीकॉप्टर को सड़क पर उतरते देखकर वहां पर गुजर रहे वाहन रुक गए. इस दौरान पायलट ने अधिकारियों को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की सूचना दी. सूचना मिलते ही एयरबेस से अधिकारी और मैकेनिक मौके पर पहुंचे और हेलीकॉप्टर को ठीक कर रवाना किया गया. इस बीच करीब एक घंटे हेलीकॉप्टर सड़क पर खड़ा रहा, जिससे वाहनों को दूसरे रोड से निकाला गया.


वहीं पुलिस ने बताया कि केजीपी पर वायु सेना के हेलीकॉप्टर की आपकालीन लेंडिंग की सूचना मिली थी. मौके पर कुंडली व राई थाना पुलिस पहुंची. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए. हेलीकॉप्टर को पायलट अनुराग सैनी चला रहे थे. मार्ग पर बेरिकेड्स लगा दिए गए. वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version