December 25, 2024

VIDEO: भगवान राम की पहली झलक आई सामने, रामलला के पहले कीजिए दर्शन

ramlalla

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण चल रहा है. गर्भगृ में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान जारी है. राम मंदिर के गर्भ गृह में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद हैं. उनके साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं. इसी बीच भगवान रामलला की अलौकिक पहली झलक लोगों को देखने को मिली.

गर्भगृह में राललला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हुई. अभिजीत मुहूर्त में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुई. पीएम मोदी नंगे पैर धोती कुर्ता में पहुंचे. साथ ही पीएम मोदी ने उपहार में रामलला के लिए पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे हैं. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प लिया.

प्राणप्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर लिखकर पोस्ट किया कि, “अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम!”

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!