December 27, 2024

VIDEO – देवभोग पहुंचा गजराज : झुंड से अलग हुआ हाथी बस्ती में आ धमका, वन विभाग की लोगों से अपील – हाथी से रहे दूर

EL3

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा के कालाहांडी में घूम रहे 7 हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक नन्हा हाथी गुरुवार को देवभोग नगर में प्रवेश कर गया. बीती रात ये हाथी उसरीपानी गांव में था. आज सुबह दहिगांव से तेल नदी पार कर हाथी देवभोग पहुंच गया. यहां वो केवट पारा के पीछे इलाके के झाड़ियों किनारे घंटो रहा. फिर दहिगांव इलाके के नदी के दूसरे छोर में घंटो मौजूद रहा।

हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़को में लगने लगी. लोगों के चिल्लाहट से हाथी को गुस्सा होते हुए भी देखा गया है. लेकिन जिस तरह लोगों की भीड़ असुरक्षित ढंग से हाथी के नजदीक जाने की कोशिश कर रही है, उससे किसी भी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. देवभोग रेंजर छबिलाल ध्रुव ने कहा की सूचना मिली है. नजर बनाए हुए हैं. हाथी से दूर रहने को कहा जा रहा है।

क्षेत्र में हाथी की सूचना लगते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. तहसीलदार जयंत पटले पुलिस के साथ मिलकर दुकानें बंद कराने के अलावा भीड़ को हटवा रहे हैं. रेंजर छबिलाल ध्रुव अपनी टीम के साथ हाथी की लोकेशन पर नजर बनाए हुए हैं. जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान की पूरी टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से अलर्ट करने के अलावा सभी प्रभावित इलाके के 6 पंचायत में हाई अलर्ट जारी करवा दिया गया है।

error: Content is protected !!