VIDEO – मोदी हमारे लिए भगवान : जब बारिश में भीगे पोस्टर को अपने गमछे से साफ करने लगा बुजुर्ग
देवनहल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. ऐसे में दोनों ही पार्टियां कमर कस चुकी हैं और चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कर्नाटक दौरे पर हैं. शुक्रवार को वह देवनहल्ली में रोड शो करने वाले थे लेकिन तेज बारिश के चलते इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा.
इन सब के बीच देवनहल्ली का एक वीडियो सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को पीएम मोदी का कटआउट पोस्ट साफ करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल तेज बारिश के चलते पीएम मोदी का ये पोस्टर भी पानी से गीला हो गया था. कुछ समय बाद यहां बीजेपी का रोड शो होने वाला था. ऐसे में इस शख्स ने आकर तुरंत पोस्टर को साफ किया. वीडिया में एक बुजुर्ग शख्स को अपने गमछे से पीएम मोदी का पोस्टर साफ करते हुए देखा जा सकता है.
अमित शाह ने किया ट्वीट
वहीं जब इसके बाद एक शख्स ने उनसे पूछा कि क्या वह पैसों के लिए ऐसा कर रहे हैं तो बुजुर्ग शख्स ने जवाब दिया , मैं किसी से पैसे नहीं लेता. मैंने पीएम मोदी के प्रति प्यार और विश्वास के चलते ऐसा किया है. उन्होंने बताया कि मोदी उनके लिए भगवान हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग शख्स की तारीफ कर रहे हैं. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस वीडियो को शेयर किया है.
The unwavering trust in PM @narendramodi Ji and the selfless affection for him is what the BJP has earned and it is its source of strength.
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 21, 2023
Have a look at this beautiful video from Devanahalli, Karnataka. https://t.co/1OFAlZ1ibL
बीजेपी कर्नाटक द्वारा शेयर किए गए वीडियो को रीट्वीट करते हुए अमित शाह ने कहा, पीएम पर अटूट विश्वास और उनके प्रति निस्वार्थ स्नेह ही बीजेपी ने कमाया है और यही उसकी ताकत है.