December 26, 2024

VIDEO – ‘DSP हैं पापा’, पुलिस ने रोका तो डराने लगा लड़का, पड़ी ऐसी फटकार खुद ही डर गया बेचारा

HAT

रायपुर। ‘चाचा विधायक हैं हमारे…’ सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो ये लाइन कहीं ना कहीं जरूर सुनी होगी. दरअसल आमतौर पर जब पुलिस नियमों का पालन ना करने पर किसी रोकती है, तब सामने वाला जरूर किसी ना किसी नेता या अधिकारी की धौंस दिखाता है. कई बार उसकी ये धौंस काम कर जाती है और पुलिसकर्मी उसे छोड़ देता है. मगर कई बार ऐसा अधिकारी भी मिल जाता है जिसकी सामने किसी की धौंस काम नहीं आती है. धौंस दिखाने वाला ही खुद डर जाता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया वायरल है.

इसमें देखेंगे कि ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर जब एक लड़के को रोका गया तो वो अपने अफसर पिता की धौंस दिखाने लगा. मगर बेचारे की यही धौंस बड़ी मुसीबत बन गई. उसे फटकार पड़ी कि बेचारा खुद डर गया और अपने अफसर पिता का नाम बताने को ही तैयार नहीं हुआ. कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के आला अफसर यातायत नियमों का पालन करवाने के लिए खुद सड़क पर तैनात हैं. यहां नियमों का पालन ना करने पर जमकर चालान काटा जा रहा है. पुलिस पूरी कार्रवाई को कैमरे में भी कैद कर रही है.

देखा जा सकता है कि तभी करीब ढाई लाख रुपये की बाइक दौड़ाता लड़का सामने की तरफ से आया. लड़के ने हेलमेट भी नहीं पहना है. पुलिस अधिकारी ने यातायात का उल्लंघन होता देखा तो तुरंत लड़के को रोक लिया. पुलिस अधिकारी ने लड़के से सवाल पूछा, ‘जनाब ढाई लाख रुपये की बाइक लेते हैं और हेलमेट की जरुरत नहीं लगी कभी?’ लड़का अपनी बात कहता उससे दोबारा सवाल हुआ. ‘हेलमेट की आवश्यकता लगी या नहीं लगी? लाइसेंस हैं या नहीं?’ लड़के ने हां में जवाब दिया तो उससे तुरंत लाइसेंस दिखानो को कहा.

सिखा दिया सबक
यहां तक फ्रेम में सबकुछ सामान्य लगता है. मानो लड़के के पास लाइसेंस है और हेलमेट पहनना भूल गया हो. मगर उसने जैसे ही बोलना शुरू किया, पुलिस अधिकारी तुरंत भांप गए कि लड़का धौंस दिखा रहा है. वो सीधे अपने डीएसपी पिता से बात कराने की धमकी देने लगा. इधर अधिकारी भी उसके सरदार निकले. उन्होंने ऑन कैमरा लड़के से उसके डीएसपी पिता का नाम बताने का कहा. उन्होंने तुरंत पिता को फोन करने को भी कहा. इधर लड़का तबतक समझ चुका था कि अधिकारी पिता की धौंस यहां काम नहीं आएगी.

यहां देखें मजेदार वीडियो

https://www.instagram.com/reel/CqLUa6av6B_/?utm_source=ig_embed&ig_rid=6abc0047-7af3-4b7d-b256-0a2338796186

वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी बार-बार लड़के से उसके पिता का नाम बताने या बात कराने के लिए कहते हैं. मगर बेचारा इतना डर गया कि पिता का नाम बताने तक को तैयार नहीं हुआ. इधर अधिकारी ने यातायात नियमों का पालन ना करने पर लड़के की गाड़ी ही जब्त कर दी. साथ ही समझाया कि डीएसपी हो या एसपी सबके ऊपर कार्रवाई होती है यहां. पुलिस अधिकारी के बेटे की ऐसी क्लास लगाते हुए पुलिसकर्मी का ये वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इसे इंस्टाग्राम पर sutta_gram नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है.

error: Content is protected !!