January 8, 2025

VIDEO : बेशर्म रंग के बाद रिलीज हुआ पठान का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’, झूम उठे फैंस

pic

मुंबई। शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान का दूसरा गाना झूमे जो पठान रिलीज कर दिया गया है और इसमें शाहरुख खान के साथ पर्दे पर एक बार फिर से दीपिका दिखाई दे रही हैं और दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. बता दें कुछ हफ्तों पहले ही पठान का हपला गाना बेशरम रंग सामने आया था, हालांकि इसपर जमकर बावल हुआ था और फिल्म के बॉयकॉट तक की मांग उठ गई थी. इसको लेकर लगातार बवाल चल रहा है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया गाना झूमे जो पठान रिलीज कर दिया है. इस गाने में भी शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आ रही हैं. पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में झूमे जो पठान को लेकर जानकारी दी थी और बताया कि झूमे जो पठान में फ्यूजन कव्वाली अंदाज देखने को मिलेगा.

शाह रुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान का दूसरा गाना झूमे जो पठान आज फैंस के लिए जारी कर दिया गया है. बता दें कि झूमे जो पठान गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और ये आवाज किंग खान पर पूरी तरह से सूट कर रहा है. ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने लकिया है और फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम विलेन के रोल में नजर आएंगे.

बीते दिन शाह रुख खान ने पठान के दूसरे गाने झूमे जो पठान का पोस्टर जारी करते हुए फैंस के लिए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा था और गाने के रिलीज की जानकारी दी थी. झूमे जो पठान की एक लाइन शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘झूमे जो पठान…मेरी जान…महफिल ही लुट जाए! सब्र रखिए। कल ठीक 11 बजे. वादा रहा पठान का’. इसके साथ ही किंग खान ने आगे लिखा ‘पठान के साथ यशराज के 50 साल सेलिब्रेट करिए 25 जनवरी को सिर्फ बड़े पर्दे पर’. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है. पठान को यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है, जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को दुनियाभर के कई एक्जॉटिक लोकेशन में शूट किया गया है.

error: Content is protected !!