मुंबई।  सपना चौधरी सोशल मीडिया का वो नाम है, जो किसी की जुबां पर अगर आ जाता है तो उनके गानों पर ठुमके लगाए बिना नहीं रह सकता।  हरियाणवी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी ने अपने डांस से एक अहम पहचान बनाई है।  सोशल मीडिया पर लोग उनके ठुमकों के दीवाने हैं।  उनकी दीवानगी का आलम ये है कि सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो भी वायरल हो जाते हैं।  इन दिनों में हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी के वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहे हैं। 


सोशल मीडिया पर सपना चौधरी हिट हैं।  उनके डांस वीडियो पलभर में वायरल हो जाते हैं।  एक ऐसा ही वीडियो सपना का खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सपना के ठुमको को वहां बैठे दर्शक भी टकटकी लगाकर सिर्फ देखते रह गए. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी जोरदार डांस कर रही हैं।  वीडियो में सपना सुपरहिट हरियाणवी गाना ‘तेरे नजर लागजागी (Tere Nazar lag jayegi)’ पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं।  इस वीडियो को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आप भी देखिए वीडियो-

2022 Sapna Hit Song | Haryanvi Songs | Julf Hawa Me Lehrae | Sapna Chaudhary | Trimurti


हर वीडियो की तरह इस वीडियो को भी सपना के फैंस बार बार देखना पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को त्रिमूर्ति कैसिटेट्स नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो में पर सपना के फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ है. हर कोई सपना की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहा है. वैसे सपना के लिए फैन्स की तारीफ कोई नई बात नहीं है. वह अपनी हर एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल होती हैं कि कोई उनके जादू से बच नहीं पाता। 


सपना चौधरी के डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं. अपने डांस और शख्सियत को सपना चौधरी जिस तरह सबके सामने रखती हैं, हर कोई उन्हें कॉपी करना चाहता है. सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं.
सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी रागिनियों से की थी. इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ती गईं. उन्‍होंने बिग बॉस 11 में भी हिस्‍सा लिया था. इसमें उन्‍हें काफी सुर्खियां मिली थीं. वहीं, सपना ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस फिल्म में सपना की एक्टिंग को जमकर पसंद किया गया। 

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...