December 5, 2024

VIDEO : SDM आशुतोष चतुर्वेदी ने लिखी गीत ‘हमर साजा हे गांव’..सोशल मिडिया में खूब पसंद किया जा रहा

aashu112

बेमेतरा।  साजा क्षेत्र के निवासियों के लिए वहां पदस्थ युवा प्रशासनिक अफसर ने खूबसूरत गीत रचा हैं। साजा सहित बेमेतरा जिले की खूबियों को समेटे हुए इस गीत को जो भी सुनेगा बस सुनता ही रह जाएगा।  सूबे के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने गुरुवार को अपने गृहग्राम मौहाभाटा में साजा के SDM आशुतोष चतुर्वेदी की लिखित और हाल ही में साजा क्षेत्र में फिल्मांकित बहुप्रतीक्षित  “हमर साजा हे गांव” का गीत और वीडियो की आधिकारिक लॉन्चिंग की। यू ट्यूब में 24 घंटे से भी काम समय में ही इसे 4 हज़ार से ज्यादा व्यूस मिले हैं। 


बता दें की साजा क्षेत्र पर लिखित और क्षेत्र को ही समर्पित इस गीत का फिल्मांकन साजा में ही किया गया है. गीत का निर्देशन SDM आशुतोष चतुर्वेदी और छत्तीसगढ़ी और बॉलीवुड फेम फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडेय ने मिलकर किया है। 


छत्तीसगढ़ के उभरते युवा गायक रोशन वैष्णव ने इस गीत में स्वर दिया है. इस गीत का फिल्मांकन कैमरामैन हिमांशु वर्मा ने किया है. एसडीएम वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि ये गीत 13 अगस्त 2020 को ऑन एयर किया जाएगा. लोग इसे आशुतोष के व्यक्तिगत यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर देख सकते हैं।  वैसे तो आशुतोष साहित्य और संगीत में खासी रूचि रखते हैं।  उनकी कृतियां आप उनके सोशल मिडिया पेज पर देख सकते हैं। अब वे गीत के माध्यम से आप लोगों के सामने हैं।  

error: Content is protected !!
Exit mobile version