January 9, 2025

VIDEO…..देखें तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कैसे बाइक सवारों को रौंदा,एक की मौत

cctv

 बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लाक मुख्यालय में दिल दहला देने वाली एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। दरअसल तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कई बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है, वहीं उसके पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसमें दो गंभीर रूप से घायल हैं ,जिन्हे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर मालिक सुखदेव मरकाम को हिरासत में लिया है. वहीं हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक सुनील ध्रुव फरार बताया जा रहा है. ट्रैक्टर का मालिक और चालक नवागढ़ का ही रहने वाला है.

https://www.facebook.com/janrapatcg/videos/304099417416687/

पूरी घटना आज दोपहर बाद की नवागढ़ के मुख्य चौक का है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।  वहीं चालक मौके से फरार हो गया है,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस घटना के समय वहां उपस्थित लोगों के होश उड़ गए हैं। कई तो अभी भी दहशतजदा हैं। 

error: Content is protected !!