Video : लाइव टीवी शो के दौरान शोएब जमई पर हमला, को-पैनेलिस्ट सुबुही खान ने पहले पीटा फिर भागने के लिए किया मजबूर

नईदिल्ली। शोएब जमई जो खुद को एक इस्लामवादी विद्वान बताते हैं और अक्सर टीवी डिबेट में नजर आते हैं उनपर एक महिला सह-पैनलिस्ट सुबुही खान ने लाइव टीवी पर हमला कर दिया. महिला ने शोएब जमई को लाइव टीवी पर पीटा और शो से भागने के लिए मजबूर कर दिया. इस घटना का एक वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस क्लिप में सुबुही खान जमई पर झपटती और अपशब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं. यह घटना शोएब जमई के ‘अखंड भारत’ पर वीडियो वायरल होने के कुछ ही समय बाद आई है.
देखें वीडियो:
Now that's what I call real Desi Dhulai
— Kashmiri Hindu (@BattaKashmiri) June 9, 2023
Well done @SubuhiKhan01
Shoaib Jamai ko Dho Daalapic.twitter.com/SxFTvCb83b