नईदिल्ली। शोएब जमई जो खुद को एक इस्लामवादी विद्वान बताते हैं और अक्सर टीवी डिबेट में नजर आते हैं उनपर एक महिला सह-पैनलिस्ट सुबुही खान ने लाइव टीवी पर हमला कर दिया. महिला ने शोएब जमई को लाइव टीवी पर पीटा और शो से भागने के लिए मजबूर कर दिया. इस घटना का एक वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस क्लिप में सुबुही खान जमई पर झपटती और अपशब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं. यह घटना शोएब जमई के ‘अखंड भारत’ पर वीडियो वायरल होने के कुछ ही समय बाद आई है.

देखें वीडियो:

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...