Video : PM मोदी के अमेरिका दौरे से पहले चर्चा में स्पेशल ‘मोदी जी थाली’
न्यू जर्सी। PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के न्योते पर अमेरिका जाएंगे. पीएम मोदी बुधवार 21 से लेकर शनिवार 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से पहले न्यू जर्सी के एक रेस्टोरेंट ने ‘मोदी जी थाली’ के नाम से एक थाली तैयार की है. इस थाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शेफ श्रीपाद कुलकर्णी की ओर से बनाई गई ‘मोदी जी थाली’ में भारतीय परिदृश्य के रूप में अलग-अलग व्यंजनों को शामिल किया गया है. इतना ही नहीं रेस्टोरेंट के मालिक की जल्द ही एक और थाली लॉन्च करने की तैयारी है, जो विदेश मंत्री एस जयशंकर को समर्पित होगी. रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि एस जयशंकर भी भारतीय अमेरिकी समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं
#WATCH | A New Jersey-based restaurant launches 'Modi Ji' Thali for PM Narendra Modi's upcoming State Visit to the US. Restaurant owner Shripad Kulkarni gives details on the Thali. pic.twitter.com/XpOEtx9EDg
— ANI (@ANI) June 11, 2023
स्पेशल ‘मोदी जी थाली’ में क्या-क्या है?
खिचड़ी
रसगुल्ला
सरसो का साग
दम आलू
इडली
ढोकला
छाछ
और पापड़
बड़ी बात यह है कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने साल 2019 में भारत सरकार की ओर से की गई एक सिफारिश के बाद 2023 को ‘इंटरनेशनल बाजरा वर्ष’ घोषित किया है. इसी उपलब्धि का जश्न मनाने और बाजरा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए रेस्तरां ने बाजरा का इस्तेमाल कर व्यंजन तैयार किए हैं.
#WATCH | Washington, DC: Ahead of PM Narendra Modi's visit to US, members of the Indian-American community say they are excited to welcome PM Modi
— ANI (@ANI) June 11, 2023
PM Modi will visit the US for an official state visit from June 21 to 24. pic.twitter.com/wj0IEeN2BM
22 जून को राजकीय रात्रिभोज करेंगे पीएम मोदी
बता दें कि जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन गुरुवार 22 जून को पीएम मोदी के डिनर की मेजबानी करेंगे. पीएम मोदी के देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं.