December 25, 2024

VIDEO : मोबाइल में अचानक हुआ विस्फोट, शर्ट की जेब से निकलने लगी आग की लपटें

MOBILE

नई दिल्ली। केरल के त्रिशूर जिले में एक व्यक्ति की शर्ट के जेब में रखे मोबाइल फोन में अचानक आग गई. मोबाइल में आग के साथ विस्फोट भी हुआ. जिसके बाद उस व्यक्ति ने मोबाइल को जमीन पर फेंक दिया. इस दौरान उसकी शर्ट में आग लग गई. मौके पर कार्रवाई की गई जिसकी वजह से उसकी जान बाल-बाल बच गई।

ओल्लूर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वह उनके थाने अंतर्गत आता है. उन्होंने बताया कि 76 साल के व्यक्ति की इस हादसे में जान बच गई है. मोबाइल फोन में विस्फोट की यह घटना उस वक्त हुई जब व्यक्ति चाय पी रहा था. यह घटना मारोटिचल इलाके की है. जब व्यक्ति वहां बैठा हुआ था उसी वक्त मोबाइल में विस्फोट हुआ और आग लग गई।

इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इलाके के कई लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं. जब उनके मोबाइल में आग लगी तो उन्होंने आनन-फानन में रिएक्ट किया और मोबाइल फोन निकाल कर फेंक दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब मोबाइल के विस्फोट से निकली आग से उनके कपड़ों में भी आग लग गई थी.

तभी वहां पर एक और शख्स आया और उसने शख्स की शर्ट मे लगी आग को तुरंत ही बुझाया. फिलहाल युवक ठीक है और उसे किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. वहीं पुलिस ने शख्स को मामले में और जानकारी के लिए बुलाया है. युवक ने बताया कि उन्होंने वह मोबाइल करीब एक साल पहले 1 हजार रुपये में खरीदा था. वह एक सादा फीचर फोन था. उन्होंने बताया कि इससे पहले मोबाइल में किसी तरह की गड़बड़ नहीं थी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version