January 8, 2025

VIDEO : CCTV फुटेज में दिखी भूतिया परछाई, सड़क पर चल रही गाड़ियों के आर-पार निकल गयी

Untitled

मनीला। फिलीपींस (Philippines) के पेंगासिनन (Pangasinan) शहर से एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बंटोर रहा है. इस वीडियो में जो नज़र आ रहा है उसे समझा पाना लगभग नामुमकिन है. ये एक किराना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज (CCTV Footage) है जिसमें अजीब परछाई नज़र आ रही है. ये परछाई सड़क पार कर रही है और हर गाड़ी के आर-पार निकल जाती है.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस डरावने वीडियो के सामने आने के बाद शहर के इस इलाके में लोग काफी डरे हुए हैं. वीडियो में नज़र आ रहा है कि ये रहस्यमयी परछाई एल लॉरी, दो कार और एक मोटरसाइकिल वाले के आर-पार निकल जाती है. ऐसा लगता है कि ये किसी को नज़र ही नहीं आ रही. जिस दुकानदार के सीसीटीवी में ये कैद हुई है उसने इसे जिन (ghoul) बताया है जो कि एक तरह का शैतान माना जाता है. दुकानदार के मुताबिक ये फुटेज जून की है और डिलीट करने के दौरान उसकी नज़र इस हिस्से पर पड़ी थी.  

क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में एक मनुष्य की परछाई जैसा कुछ नज़र आ रहा है जो कि सड़क पर कर रही है. ये गाड़ियों के आर-पार निकल जाती है. इस परछाई के दो पैर भी नज़र आ रहे हैं. वीडियो में नज़र आ रहे डिलेवरी बॉय के ये एकदम नजदीक से गुजरती है. इस डिलेवरी बॉय का नाम माइकल फोर्टो है जो कि इस वीडियो को देखने के बाद से ही काफी डरा हुआ है.

माइकल ने बताया कि मुझे तो अब तक अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है, मुझे लगता था ये सब सिर्फ टीवी में ही दिखाते हैं. दुकानदार जेनी रेनाल्तो के मुताबिक उन्हें भी अब यहां काम करने में डर लगता है. उन्होंने कहा कि जब भी मैं यहां से गुजरती हूं तो लगता है कि कोई मुझे घूर रहा है.  

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!