VIDEO: नक्सलियों से लोहा लेने वाले CRPF के जवानों ने कुछ यूं बजाई मेकशिफ्ट ड्रम, टैलेंट देख आप भी कहेंगे वाह
रायपुर। सीआरपीएफ (CRPF) यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन (CoBRA Battalion) को अक्सर आपने देश के दुश्मनों से लोहा लेते हुए देखा है. देश के नक्सल (Naxal) प्रभावित राज्यों में अमन और चैन स्थापित करने वाले कोबरा बटालियन के जवान आम जनता की भी हर जरुरत में खड़े रहते है. वहीं, लोगों को दहशतगर्दों के खौफ से उबारने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन करते है. हाल ही में ऐसा ही कुछ काम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी किया है.
सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवानों ने नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले के बुर्कापाल (Burkapal) इलाके में स्थानीय लोगों के लिए एक फुटबॉल मैच का आयोजन कर सभी का दिल जीत लिया. लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए कुछ सीआरपीएफ जवानों ने मेकशिफ्ट ड्रम (Makeshift Drum) भी बजाया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.
एक दिन पहले ही झारखंड के सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट किया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों में सीआरपीएफ का भी एक जवान है. ये नक्सली हमला पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो थाना के लांजी के जंगल में गुरुवार सुबह 8.45 बजे हुआ.
सीआरपीएफ के प्रवक्ता दिलीप अंबेश के मुताबिक, झारखंड पुलिस के जगुआर और सीआरपीएफ के 197 बटालियन का नक्सलियों के खिलाफ एक संयुक्त अभियान चल रहा था. उसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बल को निशाना बनाने के लिए आईईडी ब्लास्ट कर दिया. इस हमले के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.