April 20, 2024

VIDEO : टोक्यो ओलंपिक का ऑफिशियल सॉन्ग Hindustani Way लॉन्च, ठाकुर ने अनन्या और रहमान को बोला ‘थैंक्स’

नई दिल्ली।  खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के ओलंपिक दल का ‘चीयर4इंडिया’ गीत बुधवार को लांच किया. साथ ही लोगों से टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की.

ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार एआर रहमान और युवा गायिका अनन्या बिरला ने मिलकर टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल के आधिकारिक गीत तैयार किया, जिसका शीर्षक ‘चीयर4इंडिया : हिन्दुस्तानी वे’ है.

  • ठाकुर ने कहा, मैं सभी देशवासियों से इस गीत को सुनने और साथियों से इसे शेयर करने तथा टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरे भारतीय दल के लिए यह दिखाने के लिए चीयर करने का भी अनुरोध करता हूं कि हम आपके साथ हैं.उन्होंने रहमान और अनन्या का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने कोविड- 19 महामारी के इतने मुश्किल समय में इस गीत को तैयार किया.
  • भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि टीम इंडिया का आधिकारिक चीयर गीत पिछले 18 महीनों में सभी शेयरधारकों के कठिन परिश्रम को दर्शाता है.
  • राज्य मंत्री (खेल) निशीथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और आईओए महासचिव राजीव मेहता भी इस मौके पर मौजूद रहे.
error: Content is protected !!