November 25, 2024

VIDEO : देश का सबसे वजनी बकरा, फेसबुक लाइव से हुई लान्चिंग

भोपाल । शीर्षक भले आपको अचम्भित कर दे पर यह सच हैं। आपने कभी सोचा है कि कोई बकरा 150 किलो से भी भारी हो सकता है। लेकिन भोपाल के आसिफ अली ने पिछले 11 वर्षों से ऐसे ही बकरों को तैयार करने में महारत हासिल की है। भारत के नामचीन शहरों के बकरे के कारोबारी उनके द्वारा तैयार किए गए बकरों को देखने आते हैं।

इस वर्ष 2020 में बकरों के राजा के नाम से मशहूर आसिफ अली ने सिर्फ भोपाल ही नहीं भारत का नाम भी रोशन किया है। 

इस बार उन्होंने देश में सबसे भारी वजन का बकरा अन्डू किंग तैयार किया है। इसका वजन 176 किलो से भी ज्यादा है, जो भारत का पहला सबसे वजनी अन्डू बकरा है। इसके साथ आसिफ अली ने प्रिंस 150 किलो और लवली 130 किलो नाम के भारी भरकम बकरों को भी तैयार किया है। जिसकी लांचिग बैरसिया रोड स्थित नगर निगम कालोनी में की गई। 

आपको बता दें कि, आसिफ अली ने पिछली साल किंग ऑफ इंडिया नाम के बकरे को तैयार किया था। इसका वजन 171 किलो से ज्यादा था, जो वर्ष 2019 में भारत का पहला अन्डू बकरा था। इसे भारत के नामचीन बकरा कारोबारी देखने आय थे।

वहीं इस बार कारोना सकंट के चलते भारत के बकरा कारोबारियों ने फेसबुक पर लाइव किंग ऑफ इंडिया की लांचिग देखी और बकरों के राजा आसिफ अली की हौसला अफजाई की।

error: Content is protected !!