December 23, 2024

Viral Video: सड़क पर आराम से चल रहा था 139 साल पुराना घर, जिसने देखा भौचक्का रह गया…

1600x960_

Viral Video: क्या किसी घर को चलते देखा है आपने? अब आप सोच रहे होंगे कि भला घर कैसे चल सकता है, पर ऐसा हुआ है. इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो सैन फ्रांसिस्को का है. यहां लोगों ने अजीबोगरीब घटना देखी. झटपट फोन निकाला और इसे फिल्मा डाला. सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो ये वायरल होने लगा.

वायरल हो रहे वीडियो में एक घर चलता दिख रहा है. दरअसल, इसे एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. इसके लिए क्रेन और ट्रक की मदद से घर को धकेला गया.

जब ये सब हुआ तो इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जिस घर को शिफ्ट किया गया, वो 139 साल पुराना बताया जा रहा है. इस घर को फ्रैंकलिन स्ट्रीट से फुल्टन स्ट्रीट में शिफ्ट किया गया.

वायरल वीडियो के कमेंट्स में लोग इस घर को शिफ्ट करते और भी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने अलग एंगल से शूट किया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version