रायपुर। सोशल मीडिया पर आपने कुत्तों के मनमोहक वीडियो के साथ उनकी लड़ाई के कई वीडियो तो देखे ही होंगे. इसी कड़ी में इंटरनेट पर दो कुत्तों का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में दो कुत्ते एक बंद गेट के दोनों किनारे पर खड़े नज़र आ रहे हैं. बंद गेट के इस तरफ और उस तरफ खड़े कुत्ते एक-दूसरे को देखकर जोर-जोर से भौंक रहे हैं, लेकिन इसमें ट्विस्ट तो तब आता है, जब गेट का दरवाजा खुलता है. जी हां, दरवाजा खुलते ही कुत्ते एक दूसरे को देखकर शांत हो जाते हैं और दरवाजा बंद होने पर फिर से भौंकना शुरू कर देते हैं. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीष शरण (Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
इस वीडियो के साथ अवनीष शरण ने कैप्शन लिखा है- ये दीवार हमेशा के लिए हटा दो. हालांकि इस वीडियो को 30 जनवरी को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 13.5K व्यूज और 1.6K लाइक्स मिल चुके हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और उन्होंने इस पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. देखें वीडियो-
यह वीडियो करीब 26 सेकेंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो कुत्ते गेट के दरवाजे के आर-पार खड़े हैं. गेट का दरवाजा बंद होने पर एक-दूसरे को देखकर गुर्रा रहे हैं, लेकिन जैसे ही दरवाजे को खोला जाता है वो एक-दूसरे को देखते हैं और फिर शांत हो जाते हैं. इसके बाद जैसे ही फिर से दरवाजा बंद किया गया ये दोनों कुत्ते फिर से भौंकना शुरू कर देते हैं. पहली बार तो उन्हें गुर्राते हुए देख ऐसा लगा जैसे वो एक-दूसरे को लड़ने की चुनौती दे रहे हैं, लेकिन गेट खुलने पर दोनों एकाएक शांत होकर एक-दूसरे को देखने लगते हैं.