April 13, 2025

आकांक्षा दुबे की मौत के बाद ये वीडियो सॉन्ग क्यों हुआ वायरल? 18 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

Akanksha-Dubey-Last-Video
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नईदिल्ली। कम वक्त में भोजपुरी सिनेमा में पॉपुलर होने वाली और अपनी एक तगड़ी फैन बेस बनाने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. 26 मार्च को फांसी लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. निधन के बाद उनकी फोटोज और वीडियोज और भी ज्यादा वायरल होने शुरू हो गए.

इसी बीच अब उनका एक सॉन्ग वीडियो यूट्यूब पर चर्चा में बना हुआ है. जिस सॉन्ग की बात कर हम कर रहे हैं, उसका टाइटल है ‘राजा जवान हम लइका.’ इस गाने में उनके साथ भोजपुरी सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा हैं.

क्यों वायरल हो रहा है गाना?

इस गाने में राकेश मिश्रा संग आकांक्षा की जोड़ी कमाल की लग रही है. दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. ये गाना दिसंबर 2020 में रिलीज हुआ था. उन दिनों भी फैंस ने इसे खूब पसंद किया था. हालांकि अब जब आकांक्षा इस दुनिया में नहीं हैं तो उनका ये सॉन्ग वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है. उनके फैंस इस वीडियो को और भी ज्यादा देख रहे हैं, जिस वजह से ये गाना वायरल हो चुका है.

#VIDEO | #Rakesh Mishra | Raja Jawan Hum Laika | Feat#Akanksha Dubey राजा जवान हम लइका |Bhojpuri

इस गाने में आकांक्षा के साथ स्क्रीन शेयर करने के साथ-साथ राकेश मिश्रा ने इसे अपनी आवाज भी दी है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 182 मिलियन यानी 18 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

फैंस कर रहे हैं आकांक्षा दुबे को मिस

आकांक्षा के गुजर जाने के बाद इस वीडियो को देख उनके फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं और वीडियो के नीचे याद करते हुए कमेंट कर रहे हैं. उनके एक चाहने वाले ने लिखा, “RIP आकांक्षा दुबे, कितनी प्यारी थीं. बहुत दुख भरा.” एक दूसरे फैन ने लिखा, “आकांक्षा दुबे हमारे दिल में हमेशा रहेंगी.” एक और दूसरे ने कमेंट किया, “हम आपको हमेशा मिस करेंगे.” तो वहीं एक और फैन ने कहा, “यकीन नहीं हो रहा.”

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version