December 26, 2024

CG – ब्रह्मा, विष्णु को भगवान नहीं मानूंगा; सरकारी स्कूल में हेड मास्टर का धर्मांतरण करवाते हुए वीडियो वायरल..

BeFunky-design-2-1-8

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक अजीब वाकया सामने आया है। जिसमें सरकारी हेड मास्टर धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सरकारी टीचर बच्चों और युवाओं को हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काते हुए नजर आ रहे हैं। पूरा मामला बिलासपुर जिले के रतनपुर शासकीय प्राथमिकशाला भरारी का है।

लगभग 4 मिनट से ज्यादा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिक्षक रतनलाल सरोवर कुछ बच्चों और युवकों को हिंदू देवी देवताओं को न मानने की शपथ दिलाते हुए सुनाई और दिखाई दे रहे हैं। रतनलाल सरोवर जिले के रतनपुर शासकीय प्राथमिकशाला भरारी में हेड मास्टर के पद पर पदस्थ हैं। वीडियो में हेड मास्टर बच्चों को यह शपथ दिलाते हुए सोने जा रहे हैं कि ‘मैं ब्रह्मा, विष्णु को भगवान नहीं मानूंगा और उनकी पूजा भी नहीं करूंगा, मैं हिंदू धर्म के किसी भी देवी देवताओं को नहीं मानूंगा।’

वही इस वीडियो के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो 22 जनवरी के दिन का है। जनवरी को जब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, तब बिलासपुर के रतनपुर के इस स्कूल में बच्चों को कुछ और ही पाठ पढ़ाया जा रहा था।

प्रशासन ने की कार्रवाई : पूरा वीडियो जब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, सब कुछ चैनलों ने इसे टीवी पर दिखाया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने पूरे मामले में संज्ञान लिया और कड़ा रुख अपनाया। शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए हेड मास्टर रतनलाल सरोवर को सस्पेंड कर दिया। रतनलाल सरोवर के निलंबन का आदेश भी जारी हो चुका है। इस मामले में विभागीय जांच करने की भी आदेश दिए जा चुके हैं।

error: Content is protected !!