April 6, 2025

कोरोना इफेक्ट : 2022 तक के लिए स्थगित हुआ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप

post
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मोनाको।  टोक्यो ओलंपिक को 2021 में 23 जुलाई से कराये जाने की घोषणा के बाद एथलेटिक्स की विश्व संस्था वर्ल्ड एथलेटिक्स ने 2021 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप को 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार को जारी एक बयान में यह घोषणा की।

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा, “हम टोक्यो ओलंपिक की 2021 की नई तारीखों का स्वागत करते हैं. इससे हमारे एथलीटों को ट्रेनिंग और प्रतियोगिता में लौटने के लिए पूरा समय मिलेगा. हम अब विश्व चैंपियनशिप की नई तारीखों पर काम करेंगे.”

टोक्यो ओलंपिक 2021 में 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होंगे जबकि 2021 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन ओरेगांव में 6 से 15 अगस्त तक होना था।

ऐसी स्थिति में विश्व चैंपियनशिप का आयोजन संभव नहीं था इसलिए वर्ल्ड एथलेटिक्स ने इसे 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया।

र्ल्ड एथलेटिक्स ने साथ ही कहा है कि वह राष्ट्रमंडल खेल महासंघ और यूरोपियन चैंपियनशिप से भी बात करेगा, क्योंकि दोनों आयोजन 2022 में होने हैं।

बता दें कि सोमवार को ही टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के नए तारीखों का एलान किया गया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ओलंपिक खेल अब 23 जुलाई से आठ अगस्त, 2021 के बीच आयोजित किए जाएंगे जबकि पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।

पूरे विश्व में इस समय कोरोनावायरस महामारी का कहर जारी है. अब तक पूरे विश्व में 34,800 से ज्यादा मौते हो चुकी है वहीं 7,35,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है. इस महामारी के कारण इस साल होने वाले खेलों के टूर्नामेंट्स या लीग को स्थगित या रद कर दिया गया।

कोरोनावायरस के कारण ही ओलंपिक खेलों को भी एक साल के लिए टाल दिया गया. ये खेल पहले इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने थे।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version