पब्जी मोबाइल गेम की सालाना कमाई तीन बिलियन डॉलर के पार
नई दिल्ली। बैटल रॉयल टाइटल पब्जी मोबाइल गेम (PUBG) को इस साल की पहली छमाही में 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 9,731 करोड़ रुपये) का वैश्विक राजस्व मिला है। इसे मिलाकर पब्जी गेम की अब तक की कमाई तीन बिलियन डॉलर (लगभग 22,457 करोड़ रुपये) हो गई है।
वहीं भारत इस सूची में पहले स्थान पर आ गया है, जहां इस गेम को 175 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है.
एनालिटिक्स फर्म सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते पब्जी ने मार्च में 270 मिलियन डॉलर (लगभग 2,021 करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.
जानकारी के लिए बता दें, पब्जी को भारत में प्रतिबंधित नहीं किया गया है क्योंकि यह पूरी तरह से चीनी गेम नहीं है. गेम को ब्लूहोल द्वारा बनाया गया है, जो एक दक्षिण कोरियाई कंपनी है.
बता दें कि पब्जी के लोकप्रिय होने के बाद, चीनी समूह टेंसेंट ने ब्लूहोल के साथ हाथ मिला लिया और गेम की मार्केटिंग का जिम्मा उठाया.
वहीं गेम को टेंसेंट होल्डिंग्स द्वारा भारत में वितरित किया गया है. गेम को इसके मिश्रित स्वामित्व के कारण प्रतिबंधित सूची में शामिल नहीं किया गया.
सेंसर टॉवर के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में गरेना ने 300 मिलियन डॉलर (लगभग 2,245 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई की है.
वहीं नेटइज के गेम नाइव्स आउट ने 260 मिलियन डॉलर (लगभग 1,946 करोड़ रुपये) की कमाई की है. जबकि एक्टिविजन के गेम कॉल ऑफ ड्यूटी का राजस्व 220 मिलियन डॉलर (लगभग 1,646 करोड़ रुपये) हो गया है.