म्यांमार में देर रात फिर आया भूकंप, अब तक 1000 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

नेपीडॉ। म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से सैकड़ों इमारतें जमींदोज हो गई हैं. शुक्रवार देर रात को फिर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य जारी है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने म्यांमार के सैन्य शासन के हवाले से बताया गया कि भूकंप में अब तक 1000 लोगों की मौत हुई है. सैन्य शासन ने शनिवार बताया कि 1500 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

म्यांमार के सैन्य शासन ने विनाशकारी भूकंप के बाद छह क्षेत्रों में आपातकाल घोषित किया है. अधिकारियों ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, एक अमेरिकी एजेंसी ने चेतावनी दी है कि मरने वालों की संख्या 10,000 से अधिक हो सकती है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि म्यांमार में शुक्रवार को रात 11:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) फिर भूकंप आया और रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके
उधर, अफगानिस्तान में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. एनसीएस के अनुसार, अफगानिस्तान में सुबह 5.16 बजे (आईएसटी) भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 4.7 मापी गई, भूकंप का केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में था. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.
इससे पहले, शुक्रवार को म्यांमार, थाईलैंड समेत पांच देशों में भूकंप के तेज झटक महसूस किए गए. म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप से भारी तबाही हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 10 लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग लापता हैं. थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने बैंकॉक को ‘आपातकालीन क्षेत्र’ घोषित किया है.
म्यांमार और थाईलैंड में शक्तिशाली भूकंप से सैकड़ों इमारतें ढह गईं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक शुक्रवार को म्यांमार के सागैंग (sagaing) शहर के उत्तर-पश्चिम में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया और कुछ मिनट बाद उसी क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक आया.
रिपोर्ट के अनुसार, 37 सदस्यीय चीनी आपदा प्रतिक्रिया दल राहत कार्यों में मदद के लिए म्यांमार पहुंच गया है. युन्नान से भेजी गई यह टीम भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली, ड्रोन और पोर्टेबल उपग्रहों सहित आपातकालीन बचाव उपकरणों के 112 सेट लेकर आई है.