April 3, 2025

गिनी में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, 100 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

GINI
FacebookTwitterWhatsappInstagram

एन’जेरेकोर। Guinea Football Match Clash: पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान जमकर हिंसा हुई है। यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। स्‍थानीय अस्पताल के सूत्रों ने इस घटना को लेकर एएफपी को बताया कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’जेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए हैं। एक डॉक्टर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया, “अस्पताल में जहां तक ​​नजर जा रही है, वहां तक ​​शवों की कतार लगी हुई है। कई शव गलियारों में फर्श पर पड़े हैं, मुर्दाघर भरा हुआ है।”

सोशल मीडिया पर वायरल हैं वीडियो
सोशल मीडिया पर इस हिंसा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल इन वीडियों की पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो में मैच के बाहर सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन’जेरेकोर पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

इस वजह से शुरू हुई हिंसा
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ”हिंसा मैच रेफरी की ओर से एक विवादित निर्णय देने के बाद शुरू हुई। इसके बाद फैंस भड़क गए और फिर जमकर हिंसा हुई।” स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version