April 13, 2025

अमेरिका में गांधी प्रतिमा से छेड़छाड़, राजदूत ने खेद जताते हुए माफी मांगी

gandhi
FacebookTwitterWhatsappInstagram

वाशिंगटन।  वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।  सूत्रों के अनुसार यूनाइटेड स्टेट्स पार्क पुलिस ने मामले में एक जांच शुरू कर दी है। 

बता दें कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. सूत्रोंं के मुताबिक इसी के तहत ब्लैक लाइव मैटर्स के नारे के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गांधी प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की है। अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने घटना पर खेद जताते हुए माफी मांगी और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘वाशिंगटन डीसी में गांधी की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़ के लिए खेद है. कृपया हमारी ईमानदार क्षमायाचना स्वीकार करें.’


केनेथ ने लिखा कि जॉर्ज फ्लॉयड की भयानक मौत और इसके बाद हुई हिंसा और बर्बरता भयभीत करने वाली है. उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी भी प्रकार के पूर्वाग्रह और भेदभाव के खिलाफ खड़ा है. उम्मीद है हम ठीक हो जाएंगे और बेहतर बनेंगे। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version