December 21, 2024

सोशल मीडिया पर लगाम कसने को राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

trump

वाशिंगटन।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया कंपनियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है. जिस आदेश के बाद सरकारी एजेंसियों को फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखने के लिए ज्यादा शक्ति मिलेगी। 
यह आदेश ट्विटर की ओर से ट्रंप के दो ट्वीट को ‘संभावित रूप से भ्रामक’ बताने के दो दिन बाद आया है. कार्यकारी आदेश व्हाइट हाउस के प्राधिकरण नियंत्रण की सीमाओं को बढ़ाने का काम करेगा. यह आदेश ट्रंप द्वारा तकनीकी कंपनियों के साथ उनकी तनातनी के बीच एक नाटकीय घटनाक्रम के रूप में सामने आया है. सोशल मीडिया पर गलत सूचना की बढ़ती समस्या को लेकर भी इस फैसले को अहम माना जा रहा है.

ट्रंप ने ओवल ऑफिस में कहा कि यह कदम अमेरिकी इतिहास में बोलने की आजादी पर आए सबसे बड़े खतरे से बचाने के लिए उठाया गया है. ट्रंप ने माना कि इस आदेश को लेकर कुछ कानूनी चुनौतियां हैं. उन्होंने आशंका जताई कि सोशल मीडिया कंपनियां इस आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपील कर सकती हैं. मगर, मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छा करने जा रहे हैं.बता दें कि ट्रंप पहले ही इशारा कर चुके थे कि वह ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई का मन बना रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया था कि कंपनी रूढ़िवादी आवाजें दबाने की कोशिश कर रही है. हम ऐसा होने से पहले कड़े नियम बनाएंगे या इसे बंद कर देंगे. एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा था कि बड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि टेक कम्पनी पूरी तरह पागल होती जा रही है, देखते रहिए. 

error: Content is protected !!