December 27, 2024

क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, कप्तान को हटाकर प्रधानमंत्री करने लगे बैटिंग, मैदान पर मचा बवाल

CRICK

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली (जनरपट खेल डेस्क) क्रिकेट के मैदान पर कई बार आपको बहुत ही अजीबो-गरीब घटनाए देखने के लिए मिल जाती हैं. आपने कई बार अलग-अलग तरह की घटनाएं मैदान पर होती हुई देखी होंगी. लेकिन क्या आपने कभी किसी देश के प्रधानमंत्री को मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए देखा है. वो भी तब जब क्रिकेट टीम और कप्तान मैदान पर जाने के लिए तैयार बैठा हो और प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक कर खुद खेलने का फैसला लिया हो. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने वाले हैं, जो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से जुड़ी हुई है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कप्तान को हटाकर खेला क्रिकेट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) के वरिष्ठ नेता नवाज शरीफ अपने युवा अवस्था में क्रिकेट खेला करते थे. उन्हें क्रिकेट से बहुत प्यार था, क्रिकेट के लिए यही प्यार उन्हें वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ 22 गज की पिच तक ले गया. नवाज शरीफ ने कप्तान को हटाकर मैच में खुद कप्तानी की थी. इस घटना के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2011 में अपनी आत्मकथा ‘पाकिस्तान: ए पर्सनल हिस्ट्री’ जिक्र किया है.

इमरान खान अपनी किताब में लिखते हैं, अक्टूबर 1987 में आईसीसी वनडे विश्व कप से ठीक पहले मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तान था. हमारी टीम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली थी. उससे ठीक पहले क्रिकेट बोर्ड के सचिव शाहिद रफी ने मुझे बताया था कि नवाज शरीफ टीम की कप्तानी करेंगे और मैच खेलेंगे. नवाज शरीफ उस समय पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. ये मैच वेस्टइंडीज और पंजाब के मुख्यमंत्री एकादश के बीच खेला गया था.

वेस्टइंडीज के घातक गेंदबाजों के सामने उतरे नवाज शरीफ
इस मैच में नवाज शरीफ इमरान खान की जगह पर वेस्टइंडीज के साथ टॉस के लिए गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान विव रिचर्ड्स के साथ मैदान पर जाकर टॉस किया. वो मुदस्सर नजर के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए गए. एक ओर जहा मुदस्सर नजर ने बैटिंग पैड, थाई पैड, चेस्ट पैड, आर्म गार्ड और हेलमेट पहने हुए थे तो वहीं, दूसरी ओर शरीफ ने सिर्फ बल्लेबाजी पैड और एक फ्लॉपी टोपी पहनी हुई थी. ऐसे में इमरान को उनकी चिंता हुई क्योंकि वो जिस गेंदबाजी लाइनअप को खेलने जा रहे थे, वो उस समय की दुनिया की सबसे खतरनाक गेंदबाजी लाइनअप थी. उनके चार गेंदबाज 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे.

सरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे नवाज शरीफ
उन गेंदबाजों से दुनिया भर के बल्लेबाज खौफ खाते थे. उनके बाउंसर से बच पाना मुश्किल था. ऐसे में नवाज बिना सुरक्षा के मैदान पर उतरे थे. इमरान को लगा कि अगर शॉर्ट बॉल उनके शरीर पर आती तो उनके पास खुद को बचाने के लिए रिफ्लेक्श नहीं होते. ऐसे में उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी, उस समय मैंने तुरंत पूछा क्या कोई एम्बुलेंस तैयार है. लेकिन नवाज शरीफ वेस्टइंडीज के घातक गेंदबाजी के सामने पहली गेंद पर बीट हुए और दूसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए, जिससे इमरान खान समेत पूरी टीम को राहत मिली थी. ये सारी बातें इमरान खान ने अपनी आत्मकथा में लिखीं हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version