छत्तीसगढ़: हंगामा क्यों बरपा, छापा ही तो मारा है ,चोरी तो नहीं..?
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कथित आयकर छापे को लेकर हंगामा बरपा हुआ। भिलाई के सूर्या रेजीडेंसी में तीन तरफ से सड़क वाले रो हाउस ए/21 के आस पास हलचल कुछ ज्यादा ही है. वैसे इस हाई प्रोफाइल कॉलोनी में कई नामचीन लोग रहते हैं. लेकिन रो हाउस ए/21 है मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया का निजी निवास, शनिवार की दोपहर 2 बजे निवास की पोर्च में सादे कपड़े में चार पुरुष, एक महिला और सुरक्षा बल, सीआरपीएफ की वर्दी में एक महिला समेत चार हथियारबंद लोग, बीते 28 फरवरी की दोपहर करीब ढाई बजे से डेरा डाले हैं. घर के दरवाजे पर सेन्ट्रल लॉक है और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है. घर के बाहर छत्तीसगढ़ पुलिस, एलआईबी के दर्जनभर अफसर व जवान और मीडिया का जमावड़ा है. आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय की उपसचिव के घर छापा मारा था. आयकर विभाग की रेड के बाद सौम्या चौरसिया ‘गायब’ हो गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चौरसिया अंडर ग्राउंड हो गई हैं. आयकर विभाग के अधिकारी बीती रात से उनके निवास परिसर के अंदर मौजूद थी. इंतजार करते अधिकारी घर के बाहर की बिस्तर लगाकर सो गए थे. अब 24 घंटे के इंतेजार के बाद आयकर विभाग हरकत में आई है. चौरसिया के भिलाई स्थित सूर्या रेसीडेंसी निवास को आयर विभाग के अधिकारियों ने सील कर दिया है. करीब 5 अधिकारियों ने सीलिंग की कार्रवाई की है. साथ ही मकान के चारों ओर घूमकर अधिकारियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. सील करने के बाद सौम्या चौरासिया के घर पर आयकर के अधिकारियों ने नोटिस भी लगा दिया है। सीएम भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित निजी निवास की सुरक्षा भी बीते शुक्रवार की शाम को अचानक बढ़ा दी गई।
27 फरवरी की शाम तक आयकर छापे की जानकारी मीडिया से मिलने की बात कहने वाले सीएम भूपेश बघेल ने 28 फरवरी को राजभवन में ज्ञापन सौंपने के बाद केन्द्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सीएम भूपेश ने कहा- ‘कार्रवाई को इतने घंटे हो गए लेकिन राज्य सरकार को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई. दो दिनों से कथित आयकर छापे के नाम पर छत्तीसगढ़ में दहशत का माहौल है. केन्द्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र कर रही है. लगातार हार की ऐसी हताशा? ये है असली बदलापुर. हमने राज्यपाल को ज्ञापन देकर संरक्षण देने और हस्तक्षेप करने की मांग की है. इसके बाद शनिवार को मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में फोर्स घूम रही हैं. जगदलपुर से लेकर रायगढ़ तक सभी शहरों में दहशत और भय का वातावरण बना कर रखा है.’