December 24, 2024

CG – युवाओं के साथ खड़ी सरकार : परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के माथे से हटाई चिंता की लकीरें, मुफ्त कोचिंग से आसान हुई भविष्य की राह

cg-koching

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं की शिक्षा और रोजगार पर लगातार ध्यान दे रही है. युवाओं को अच्छी और उत्तम शिक्षा मिले इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के हर जिले में फ्री शासकीय कोचिंग चलाए जाने की पहल की थी. राज्य सरकार ने बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे पीएससी, यूपीएससी, नीट समेत अन्य प्रवेश चयन परीक्षाओं के जूनून को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से निःशुल्क सक्षम कोंचिग का शुभारंभ किया है. जिसका फायदा राज्य के लोगों को मिल रहा है.

सक्षम कोंचिंग युवाओं को उनका लक्ष्य प्राप्त करने में मददगार साबित हो रही है. बच्चों की पढ़ाई के स्तर के आधार पर उनका चयन कर उन्हें कोचिंग दी जा रही है. इसी के तहत मेडिकल फील्ड में रुचि रखने वाले चयनित 40 बच्चों को सितंबर 2022 से लेकर मई 2023 के पहले हफ्ते तक नीट परीक्षा की तैयारी कराई गई. इनमें से 15 ने परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है.

स्टूडेंट्स को मिल रहा फायदा

आदिवासी अंचलों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना आसान नहीं होता. संसाधनों की कमी के चलते युवा परिक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते. सुकमा के स्वामी विवेकानंद युवा केन्द्र परिसर में राज्य सरकार ने मुफ्त में सक्षम कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की है. ये क्लासेस जिला लाइब्रेरी के परिसर में लगाई जा रही हैं. जहां बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं. इतना नहीं अंदरूनी इलाकों से आने वाले बच्चों के लिए यहां हॉस्टल की सुविधा भी की गई है. जहां स्टूडेंट्स के लिए खाने-पीने की सार सुविधाएं हैं.

दिख रहा सकारात्मक परिणाम

शिक्षक टिकेन्द्र चंद्राकर बताते हैं कि जनवरी 2022 से शुरु हुई कोचिंग सहित अन्य सुविधा का फायदा युवाओं को मिल रहा है. जिसके सकारात्मक परिणाम भी दिखता है. पिछले साल जिले के 7 युवा कोचिंग की मदद से अपने लक्ष्य तक पहुंचे हैं. इस योजना से और लोगों की भी प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी के प्रति रुचि बढ़ी है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version