November 15, 2024

मंगल की सतह NASA के Perseverance रोवर ने किया लैंड, यहां देखें पहली तस्वीर

नई दिल्ली। NASA का मार्स मिशन सफल हो चुका है. नासा का पर्सिवियरेंस मार्स रोवर गुरुवार की रात मंगल पर सफलतापूर्वक उतर गया. रोवर ने मंगल ग्रह के सबसे खतरनाक स्थान पर मौजूद सतह जेजेरो क्रेटर पर लैंड किया. नासा ने इस लैंडिंग की सफल बताया है. बता दें कि इस मिशन को मंगल पर जीवन की तलाश के लिए भेजा गया है. लैंड करने के फौरन बाद रोवर द्वारा एक तस्वीर भी ली गई जिसे नासा ने साझा करते हुए खुशी जताई है. 

नासा ने मंगल ग्रह की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि हेलो दुनिया, मेरा पहला लुक मेरे अपने घर से. बता दें कि नासा ने कई अन्य वीडियो भी ट्वीट किए जहां पर्सिवियरेंस रोवर की रफ्तार 12 हजार 500 मील प्रतिघंटा है. बता दें कि रोवर ने जेजेरो क्रेटर पर लैंडिंग गया है. यह मंगल ग्रह का सबसे दुर्गम क्षेत्र है. इस स्थान पर गहरी घाटियां, खाईं, नुकीले क्लिफ, रेत के टीले इत्यादि हैं.

बता दें कि मंगल पर पहुंचने और उसकी सतह पर लैंड करने वाला यह 9वां मिशन होगा. वहीं प्लूटोनियम पावर्ड रोवर मंगल पर उतरने वाला नासा का 5वां रोवर है. इस रोवर में 23 कैमरे फिट किए गए हैं. बल्कि यह आवाजों को रिकॉर्ड कर पाए इसलिए इसमें दो माइक्रोफोन भी लगाए गए हैं.

error: Content is protected !!