April 17, 2025

रायपुर: सिविल सर्जन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल सील

civil hospital raipur
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. रायपुर में रोजना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 की चपेट में अब कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. हाल ही में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. सिविल सर्जन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल को सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है. 
जानकारी के मुताबिक सिविल सर्जन ने दो दिन पहले ही अपना टेस्ट कराया था. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में सिविल सर्जन पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए COVID हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. राजधानी रायपुर में ही कोरोना के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. बीते गुरुवार को राजधानी में 100 से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी रायपुर में कुल 205 मरीज मिले थे. इसके साथ ही प्रदेश में कुल 371 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 370 हो गई है, वहीं एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 949 है. जबकि छत्तीसगढ़ में गुरुवार रात 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इनमें से 4 मरीज रायपुर से थे. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है. 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version