CG: NIA की बड़ी कार्रवाई; मूलवासी बचाओ मंच के प्रमुख को किया गिरफ्तार, नक्सल फंडिंग मामले में हुई गिरफ्तारी

रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में नक्सल फंडिंग से जुड़े एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए मूलवासी बचाओ मंच (MBM) के प्रमुख रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही इस संगठन पर प्रतिबंध लगा चुकी है।
इससे पहले, नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। जांच के दौरान यह सामने आया कि ये दोनों MBM के ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) थे और माओवादियों के लिए फंड जुटाने और वितरित करने का कार्य कर रहे थे।
रघु मिडियामी पर गंभीर आरोप
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि रघु मिडियामी मूलवासी बचाओ मंच का प्रमुख है और यह संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के लिए धन संग्रह, भंडारण और वितरण का कार्य करता था। इसका उद्देश्य माओवादी गतिविधियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना था, जिससे भारत विरोधी अभियानों को बढ़ावा मिल सके।
स्थानीय स्तर पर फंडिंग का नेटवर्क
एनआईए की जांच में यह भी सामने आया कि रघु मिडियामी सीपीआई (माओवादी) के नेतृत्व में होने वाले विरोध प्रदर्शनों के लिए स्थानीय स्तर पर धन वितरण करने वाला मुख्य व्यक्ति था। एनआईए इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।